फिर शातिर चोर ने खाते से की लाखों की निकासी
डीएसपी ने गांधी मैदान थाना में दर्ज कराया प्राथमिकी
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : राजधानी में डीएसपी का फोन चोरी किया गया था। बदमाशों ने मद्यनिषेध इकाई में कार्यरत डीएसपी सुबोध कुमार के खाते से चार लाख रुपये की निकासी कर ली है। उनका मोबाइल फोन गांधी मैदान इलाके में दो जनवरी को चोरी हो गया था। इस संबंध में उन्होंने गांधी मैदान थाने में मोबाइल गुम होने का सनहा दर्ज कराया था। मोबाइल में उनका बैंकिंग व यूपीआइ एप था। इस दौरान किसी ने उनके खाते से चार लाख रुपये की निकासी कर ली। डीएसपी ने जब नया मोबाइल फोन व सिम कार्ड लिया, तो उन्हें निकासी का मैसेज मिला। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने के साथ ही गांधी मैदान थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। डीएसपी ने घटना के बाद अपने बैंक खाता को बंद करा दिया। राजधानी में एक अन्य मामले में एटीएम कार्ड फंसा खाते से 40 हजार की निकासी हुई है। बदमाशों ने दीघा हाट निवासी रामबाबू सिंह का एटीएम कार्ड फंसा दिया और खाते से 40 हजार की निकासी कर ली। रामबाबू सिंह अपने घर के बगल में स्थित एसबीआइ की एटीएम में बैलेंस चेक करने के लिए गये थे। उन्होंने कार्ड डालने के बाद सारी प्रक्रिया की। लेकिन उनका कार्ड एटीएम से नहीं निकला। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और बताया कि गार्ड के नंबर पर कॉल करके बात कर लें। इसके बाद रामबाबू सिंह ने गार्ड को कॉल किया तो उसने बताया कि इंजीनियर को भेज रहा हूं। इसके बाद उन्होंने फिर से कॉल किया तो गार्ड ने यह बताया कि कार्ड निकल गया होगा। लेकिन वहां कोई नहीं था। इसी बीच उनके खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकासी का मैसेज आ गया। इस संबंध में रामबाबू सिंह ने दीघा थाने में केस दर्ज करा दिया है।