AMIT LEKH

Post: फर्जीवाड़े के खेल में फेल हुई सुगौली की जनता

फर्जीवाड़े के खेल में फेल हुई सुगौली की जनता

फर्जी फार्म भरवा कर महिलाओं से रुपए ऐंठने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण

इमरोज आलम

अमिट लेख

सुगौली (संवाददाता) : नगर के सरगम सिनेमा हॉल रोड में संचालित एक फर्जी संस्था  द्वारा सुकन्या योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कार्यरत नौ महिला कर्मियों को पुलिस ने सोमवार की शाम हिरासत में लिया। इन महिला कर्मियों द्वारा सुकन्या योजना के तहत बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं से फॉर्म भरवाने के सैकड़ो कागजात पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में महिलाओं के परिजनों ने संस्था के प्रमुख मंगलपुर निवासी राजेश मुखिया को पकड़ कर पुलिस को सौंपा।बताते चलें की सुगौली नगर के सरगम सिनेमा स्थित रोड के किराए के मकान में राजेश मुखिया गांव की महिलाओं को डेढ़ से दो लाख रुपए दिलवाने के नाम पर फार्म भरवाता था और उसके सहमकर्मी सरकारी नौकरी के नाम पर झांसा देकर महिलाओं को अपने पास फार्म भरवाने का कार्य करवाता था। लोगो की शिकायत पर इस मामले का उजागर हुआ तो राजेश मुखिया मौके से फरार हो गया। किसी तरह कार्यरत  महिलाओं के परिजनों ने किसी तरह राजेश मुखिया को बुला कर सुगौली पुलिस को सौंपा वही राजेश मुखिया दूर ग्रामीण महिलाओं को स्कीम का लालच देकर एक फर्म भरवाने कों लेकर प्रति फार्म एक हजार से दो हजार वसूलता था। वही महिला कर्मी के परिजनों ने राजेश मुखिया पर सरकारी नौकरी लगवाने  के नाम रुपए की उगाही किया हैं।  इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी कार्यालय चलाने की सूचना पर पुलिस की गश्ती टीम गयी थी। जिन्होंने जांच के दौरान सुकन्या योजना के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत पैसे लेकर फार्म भरने की जानकारी मिली। जिसपर उन सभी को थाना लाया गया है। वही परिजनों ने राजेश मुखिया को पकड़ कर उनके परिजनों द्वारा लाया गया है। जिसे भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में सभी आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

Recent Post