AMIT LEKH

Post: परचाधारियों ने अंचलधिकारी को सौंपा मांग-पत्र

परचाधारियों ने अंचलधिकारी को सौंपा मांग-पत्र

जमीन पर मालिकाना हक़ देने और उसपर हो रहे अवैध निर्माणों पर रोक लगाने की मांग की 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। लोक संघर्ष समिति, पश्चिम चम्पारण के तत्वावधान में नरकटियागंज अंचल के विशुनपुरवा गांव के सीलिंग पर्चाधारियों का एक जत्था अंचलाधिकारी, नरकटियागंज से अपने पर्चों की जमीन के मालिकाना हक और उस पर हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा।

जत्था का नेतृत्व अमर राम, संयोजक ने किया। साथ में अंचल संयोजक श्री बैठा, फूलकली देवी, जगमती देवी, सरोज देवी, बेदामो देवी, जरीना खातुन वगैरह मौजूद रहें। मौके पर मार्गदर्शक जेपी सेनानी भाई पंकज और बतौर सहयोगी आलमगीर हुसैन, राष्ट्र सेवा दल, बिहार मौजूद रहें।

Comments are closed.

Recent Post