AMIT LEKH

Post: डीआईजी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

डीआईजी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़

गुरुवार को चंपारण रेंज के डीआईजी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ पड़ी  उमड़ 

हमारे उप संपादक की कलम से :

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। इस कड़ाके की ठंढ में भी गुरुवार को चंपारण रेंज के डीआईजी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डीआईजी ने एक-एक कर सबकी फरियाद सुनी तथा सभी की समस्याओं का अविलंब निदान का भरोसा दिलाया। फरियादी मोतिहारी, बगहा तथा बेतिया पुलिस ज़िला के दूर दराज़ क्षेत्रों से अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे।

बताते चलें कि कार्यालय से निकलते समय भी कुछ फरियादी एकाएक पहुंच गए, जिनकी समस्याएं डीआईजी ने कार्याल के बाहर पोर्टिको में खड़े होकर सुनी तथा उनके आवेदन को कार्रवाई हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारी को लेकर आवासीय कार्यालय में पहुंचने का निर्देश दिया। फरियादियों ने डीआईजी की इस उदार व्यवहार की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा आश्वस्त होकर वे अपने गंतव्य को चले गए।

Recent Post