वीटीआर से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जानवरों के हमले से तीन लोग घायल ईलाज जारी
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी क्षेत्र में वन्य जीव सहित आवारा कुत्तों और बिल्ली के भय से लोग डरे सहमे से रह रहे हैं। जहां बंदरों का आतंक चरम पर है,तो वहीं आवारा पागल कुत्तों का आतंक भी बढ़ चला है। इसी क्रम में बुधवार की शाम नागेंद्र पाल पिता राजा पाल उम्र लगभग 55 वर्ष कोतराहा निवासी को पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया। दूसरे तरफ मेहराज खातून पिता खलील अंसारी उम्र लगभग 16 वर्ष रमपुरवा निवासी को एक बिल्ली ने हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं तीसरी तरफ उज्वल कुमार पिता सत्यदेव दास उम्र लगभग 15 वर्ष लवकुश घाट निवासी को गुरुवार की सुबह बंदर ने हमला कर जख्मी कर दिया। परिजनों द्वारा तीनों जख्मी व्यक्ति को एपीएचसी वाल्मीकिनगर लाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकाश कुमार के द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी जख्मी की स्थिति सामान्य है।