शीतलहर का प्रकोप बढ़ा वीटीआर के सार्वजनिक जगहों पर अलाव का प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) इलाके में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीण इलाकों में घरों के बाहर लोग अलाव जला कर ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं । वहीं शहर में नगर परिषद प्रशासन के द्वारा कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था तो की गई है। लेकिन कई सार्वजनिक जगहों पर अलाव का कोई इंतजाम नहीं है। दरअसल सुबह और शाम पारा लुढ़कर 8 से 9 डिग्री तक पहुंच जा रहा है लिहाजा कनकनी बढ़ जा रही है और लोग ठिठुरने लग रहे हैं। बढ़ते ठंड से आम जनजीवन अस्त व्यस्त सा हो गया है। सड़कों पर लोग कम नजर आ रहे हैं और दुकानें भी काफी विलंब से खुल रहीं हैं। आलम यह है की मुख्य मुख्य सार्वजनिक जगहों पर नप द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है लिहाजा लोग ठंड से बचने के लिए खुद से कार्टून या लकड़ी जला रहे हैं। वहीं वीटीआर क्षेत्र में भी प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की है जिस कारण स्थानीय व शैलानी ठंड से बचने के खुद उपाय कर रहे हैं । समाजसेवी अमित सिंह ने लोकल प्रशासन व वन विभाग से जानलेवा ठंड को देखते हुए वाल्मीकिनगर के गोलचौक, थ्री आरडी चौक,गंडक बराज एक नम्बर फाटक,उन्नीस सौ दस ईसवी चौक,हॉस्पिटल,छाता चौक,टंकी बाजार व इको पार्क के समीप शीघ्र अलाव की व्यवस्था मानवीय आधार पर करे । मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों को रेड,येलो और ग्रीन जोन में बांटा है। साथ हीं यह सूचित किया है की अभी शीतलहर का प्रकोप और ज्यादा बढ़ सकता है।