AMIT LEKH

Post: पटना में लैंड नहीं कर पाई हैदराबाद व दिल्ली की फ्लाइट

पटना में लैंड नहीं कर पाई हैदराबाद व दिल्ली की फ्लाइट

लो विजिबिलिटी के चलते देरी से पहुंचे दर्जनभर विमान

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। घने कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण पटना आने वाली दो फ्लाइट शुक्रवार को पटना की बजाय दूसरे शहरों के हवाई अड्डे पर उतारी गईं। हालांकि, एक हजार मीटर दृश्यता मिलने के बाद विमान पटना आए। इंडिगो की हैदराबाद-पटना फ्लाइट संख्या 6ई6719 को कोलकाता और दिल्ली-पटना फ्लाइट संख्या 6ई2769 को दुर्गापुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। दोनों विमान 15 मिनट के अंतराल पर सुबह में पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाले थे। काफी देर तक हवा में चक्कर लगाते रहे, लेकिन एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इसके बाद उन्हें डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, लगभग एक दर्जन विमानों का परिचालन प्रभावित रहा। पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट बेंगलुरु-पटना दोपहर 12:41 बजे लैंड हो सकी, जबकि एक बजे के बाद पहला विमान उड़ान भर सका। सुबह 10 बजे दिल्ली से आने वाली विस्तारा की फ्लाइट दोपहर 1:03 बजे पहुंची। स्पाइसेज की दिल्ली-पटना-दिल्ली फ्लाइट की काफी देर तक कोई सूचना नहीं मिली।लखनऊ-पटना (6ई6902) एक घंटा 38 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई2373) दो घंटे 59 मिनट, बेंगलुरु-पटना (6ई255) एक घंटा 11 मिनट, हैदराबाद-पटना (एसजी322) एक घंटा 18 मिनट, दिल्ली-पटना (6ई2214) 52 मिनट एवं हैदराबाद-पटना (6ई6223) एक घंटा 14 मिनट विलंब से पटना पहुंची।

Recent Post