AMIT LEKH

Post: दूध से भरी पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ हुए नदी में जा गिरी

दूध से भरी पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ हुए नदी में जा गिरी

दूध से भरी पिकअप पुल की रेलिंग तोड़ हुए नदी में जा गिरी

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार, अनुमंडल ब्यूरो

अमिट लेख 

सुपौल : त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा स्थित धर्मकांटा के समीप टेढ़ा धार पुल से आज रोज शनिवार की अहले सुबह दूध से भरी पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल नीचे जा गिरी। हादसे में ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बचे। वही गाड़ी पर लदे लोड दूध के पैकेट फट गए। हादसा त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के जदिया जाने के दौरान हुआ। गाड़ी पर सुधा दूध का पैकेट लोड कर ड्राइवर व खलासी त्रिवेणीगंज से जदिया के लिए जा रहे थे। रास्ते में टेढ़ा धार पुल पर सामने से आ रहे एक दूसरे वाहन ने चकमा दिया उस दौरान दुध लदे वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे दूध का पैकेट लेकर आ रहा पिकअप गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में जा गिरी। नदी में पानी नही होने की वजह से ड्राइवर व खलासी की जान बच गई।दूध से भरी

Recent Post