AMIT LEKH

Post: दबंगों ने गन्ना लगे खेत को ट्रेक्टर से रौंदा खेत पर चल रहा है मामला 107

दबंगों ने गन्ना लगे खेत को ट्रेक्टर से रौंदा खेत पर चल रहा है मामला 107

दबंगों ने गन्ना लगे खेत को ट्रेक्टर से रौंदा खेत पर चल रहा है मामला 107

न्यूज डेस्क , बगहा

नसीम खान “क्या”  (पुलिस जिला  ब्यूरो)          

-अमिट लेख         

बगहा । 107 मामला होने के बावजूद दबंगों ने गन्ना लगे खेत को ट्रैक्टर से रौंद कर बर्बाद कर दिया है।बतादें,वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेडिहारी निवासी पहवारी साह पिता स्वर्गीय लक्ष्मी साह ने थाने में आवेदन दे कर लगभग 7 लोगों के विरुद्ध उनके खेत में लगे गन्ने के फसल को ट्रेक्टर से जोत कर बर्बाद करने का आरोप लगाया है।उसने अपने आवेदन में लिखा है कि पूर्व से ही जमीन संबंधित विवाद रुदल यादव से चल रहा है।जिसका खाता संख्या 68 खेसरा 152/4 रकवा 84 डिसमिल है, पर अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा 30 नवंबर 2023 को 107 धारा लगाया गया है।इसके बाबजूद 11 जनवरी 2024 को रुदल यादव,पिंटू यादव,मुन्ना गद्दी,अभिषेक यादव,राकेश यादव,कमरुद्दीन गद्दी सहित 8 से 10 अज्ञात व्यक्ति द्वारा चार ट्रेक्टर से गन्ने का फसल बर्बाद किया जा रहा था।फसल बर्बाद करने से मना करने पर गाली गलौज करते हुए गन्ने से मुझे मारा गया । रुदल यादव द्वारा मेरे गले में गमच्छा लगा कर ट्रेक्टर के नीचे गिराकर जान से मारने की धमकी दी गई ।हो हल्ला सुन कर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी,इसी दौरान पिंटू यादव द्वारा मेरे पॉकेट से 11000 रुपए निकाल लिया गया।इस घटना में मेरा 70 से 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 3/24 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Recent Post