हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साइड इफेक्ट भी अब नजर आने लगा है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में ठंड बढ़ने के साइड इफेक्ट भी अब नजर आने लगा है। इसका ताजा उदाहरण है आज रोज शनिवार को अहले सुबह नगर त्रिवेणीगंज परिषद क्षेत्र के पतरघटी वार्ड नंबर 5 में ठंड से एक वृद्ध की बेहोश हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक 75 वर्षीय वृद्ध पीडब्ल्यूडी में सेवानिवृत्त कर्मचारी गणपत शर्मा उग्र 75 वर्ष है। परिजनों का कहना है कि उसे सर्दी लग गई थी। अचेतावस्था में इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार ने मृत घोषित कर दिया।