हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
मुख्य सचिव बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा के क्षेत्र में सोमवार से आठ दिवसीय शिक्षा संवाद आयोजित किए जाने को लेकर की गई बैठक
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। आज रोज शनिवार को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार सुपौल में
मुख्य सचिव बिहार के निदेशानुसार शिक्षा के क्षेत्र में क्रियान्वित विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों/आमजनों को जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु दिनांक 15.01.2024 से दिनांक 22.01.2024 तक सुपौल जिले के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा संवाद का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के दृष्टिगत अनुमंडल प्रखंड स्तर से सभी संबंधित पदाधिकारी कर्मी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सुपौल अपर समाहर्त्ता सुपौल अपर समाहर्त्ता आपदा सुपौल अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण सुपौल जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल सभी अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सुपौल जिला एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।