हमारे उप संपादक की कलम से :
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में आइओसीएल इंडियन ऑयल के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार के सुगौली में आइओसीएल इंडियन ऑयल के टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चंपारण लोकसभा के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है कि प्रधानमंत्री का आगमन बिहार में मेरे संसदीय क्षेत्र में सुगौली विधानसभा के छपरा बहास में हो रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। जिसमें मुख्य रूप से बेतिया टू पटना एक्सप्रेस वे का भी शिलान्यास करेंगे तथा रक्सौल से पिपरा कोठी तक हाईवे का भी उद्घाटन करेंगे। चंपारण संसदीय क्षेत्र के लोगों से समारोह में भागीदार बनने की अपील भी किया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।