AMIT LEKH

Post: स्व. जवाहरलाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ शुभारंभ

स्व. जवाहरलाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का हुआ शुभारंभ

स्व. जवाहरलाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच फुलवरिया टीम और हरदिया टीम के बीच खेला गया

न्यूज डेस्क मोतिहारी

इमरोज आलम

– अमिट लेख
सुगौली, (संवाददाता)। प्रखंड क्षेत्र के भटहां पंचायत अन्तर्गत दुमदुमवा में आरसीसी क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. जवाहरलाल प्रसाद क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच फुलवरिया टीम और हरदिया टीम के बीच खेला गया। जिसमें फुलवरिया की टीम विजयी रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए फुलवरिया की टीम ने छह विकेट गंवाते हुए 157 रन का लक्ष्य रखा। जबाब में हरदिया की टीम अपनी पूरी विकेट गंवाते हुए 94 रन पर सिमट गई। जहां मौजूद दर्शकों में भारी उत्साह दिखा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के खिलाड़ी मनोहर कुमार को दिया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, अभिषेक गुरु, सुमन पटेल, बमभोली कुमार, अखिलेश कुमार, अनपू यादव, हरेंद्र प्रसाद, संदीप पटेल, लखींद्र यादव, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में खेद प्रेमी मौजूद थे।

Recent Post