AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज पर नेपाल एपीएफ और एसएसबी की साझा पेट्रोलिंग

न्यूज डेस्क, बगहा 

नसीम  खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा । (ब्यूरो चीफ) शनिवार के दिन 21वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बगहा के अधीन बी समवाय गंडक बैराज एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने गंडक बराज परिक्षेत्र में जॉइंट पेट्रोलिंग किया। बतादें की इस जॉइंट पेट्रोलिंग में डॉग स्क्वायड को भी शामिल किया गया था । जॉइंट पेट्रोलिंग से सीमा पर होने वाले अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है । इसके जरिये खासकर मानव तस्करी,वन संपदा के साथ साथ अन्य तस्करी पर रोकथाम लगाया जा सके । इंडो नेपाल के सुरक्षा जवानों की संयुक्त पेट्रोलिंग एसएसबी गंडक बराज बी समवाय के सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी के नेतृत्व में नेपाल एपीएफ के एएसआई सुरेश केसी और एसएसबी के एएसआई अंग्रेज सिंह व मुख्य आरक्षी रामपाल सिंह,मुख्य आरक्षी पीसी नायक के साथ डॉग स्क्वाड ने पेट्रोलिंग किया । बतातें चलें कि मानव तस्करी के साथ तस्कर इस क्षेत्र से चरस,गांजा,खाद्य सामग्री के साथ साथ वन संपदा की तस्करी को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते है। इसी के मद्देनजर नेपाल एपीएफ और एसएसबी के जवान रूटीन साझा गश्ती से सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश करते हैं।

 

 

 

 

 

Recent Post