भारत नेपाल सीमा एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर एक नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से मुक्त कराया।
मिथिलेश कुमार झा
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर के जाँच दल ने भारत नेपाल सीमा एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर एक नाबालिग लड़की को उसके चंगुल से मुक्त कराया। उक्त, आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ 206/1 के रास्ते भारत की तरफ मानव तस्करी होने वाली हैं। जिसे रोकने के लिए एसएसबी शैलेशपुर के द्वारा विशेष जाँच दल का गठन किया गया। सहयाक उप-निरीक्षक नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय सैनी तथा अन्य दो महिला कर्मिकों का विशेष जाँच दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना किया गया, जो निर्धारित क्षेत्र मे तैनात होकर सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगे। कुछ समय उपरांत जाँच दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति एक लड़की के साथ भारत प्रभाग से नेपाल प्रभाग की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व प्राप्त सुचना के आधार पर जाँच दल द्वारा दोनों को रोककर पूछ-ताछ किया गया एवं उसके कागजों की जांच की गई। पूछ-ताछ एवं जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि लड़की जो नाबालिग है। जिसे भारत से नेपाल की तरफ मानव तस्करी के उद्देशय से ले जाया जा रहा है। तस्कर की पहचान बिरेन कुमार मरीक, उम्र-22 बर्ष, पिता चंदेश्वर मरीक, ग्राम- डूमरबन्ना, वार्ड-04, बसमतिया, जिला अररिया (बिहार) के रूप मे किया गया है। मानव तस्करी के उद्देशय से ले जा रहे उक्त लड़की की पहचान सपना (काल्पनिक नाम ), उम्र- 14 वर्ष, जिला अररिया (बिहार ) के रूप में की गयी। आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत दोनों को ओपी भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया ।