24 जनवरी को होगी चर्चा को लेकर बैठक
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
शिव प्रसाद तिवारी
स्थानीय संपादक
हरसिद्धि। प्रखंड प्रमुख के कार्यों पर अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा ले जाने पर हरसिद्धि के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी ने 24 जनवरी की तारीख को चर्चा के लिए निर्धारित है।प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पासवान ने बताया कि प्रखंड प्रमुख सहित 26 सदस्यों को 24 जनवरी को चर्चा करने को लेकर बैठक की जानकारी दे दी गई है। बताते चले हरसिद्धि की प्रखंड प्रमुख चंदा कुमारी के ऊपर नाराज होने के बाद कुछ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाई गई है हालांकि पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन प्रखंड प्रमुख चंदा कुमारी को जाता है या अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले समिति सदस्यों की दावेदारी करने वाले के पक्ष में वोट जाता है यह तो समय ही बताएगा।