AMIT LEKH

Post: प्रखंड जेडीयू कार्यालय तुरकौलिया में कर्पूरी जयंती के तैयारी बैठक हुई सम्पन

प्रखंड जेडीयू कार्यालय तुरकौलिया में कर्पूरी जयंती के तैयारी बैठक हुई सम्पन

प्रखंड जेडीयू कार्यालय तुरकौलिया में कर्पूरी जयंती के तैयारी बैठक हुई सम्पन

न्यूज डेस्क , मोतिहारी 

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)।तुरकौलिया प्रखण्ड जदयू की बैठक पोस्ट आफिस के प्रांगण में हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अजय पटेल ने किया। जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा की बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पटना के वेटनरी कालेज में मनाई जायेगी। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के विकास पुरूष माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी होंगे। प्रखण्ड अध्यक्ष श्री अजय पटेल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 24 तारीख को पटना चलें और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के विकास पुरूष माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बातों को सुने इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश के उन चुनिंदा नेताओं में से एक थे। जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन गरीबों, वंचितों की सेवा में अर्पित कर दिया। उनके सेवाभाव के कारण ही समाज की हर जाति, हर वर्ग में आज भी उनके प्रशंसव अगला विद्यमान हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि कर्पूरी ठाकुर जी के 100वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचे और उनकी नीतियों व आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। इसके साथ ही जेडीयू जिला सचिव रुस्तम आलम ने कहा कि मालूम हो कि कर्पूरी ठाकुर ईमानदारी और सादगी की ऐसी मिसाल थे, जो एक बार उपमुख्यमंत्री और दो बाद मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपना एक घर तक नहीं बनवा सके। वर्ष 1952 से लगातार विधायक रहने के बावजूद कर्पूरी ठाकुर रिक्शा से ही चलते थे। हमारे नेता नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं। सभी कार्यकर्ता से आग्रह किए की पटना चले और कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह में भाग ले। मौके पर उपस्थित नेता अवधेश राम मुख्यमंत्री सलाहकार समिति के सदस्य, जिला सचिव रुस्तम आलम , श्याम किशोर शर्मा, डॉ रामाकांत उपाध्याय, हरेन्द्र चौधरी, कृष्णा कांत चौधरी,बलिराम महतो, नरेश महतो, शिवनाथ कुशवाहा, रंजीत पटेल, नुरुदीन हवारी, सरफुद्दीन देवान, हरेंद्र पटेल, सन्तोष कुमार, मो0 वोकिल, मो0 लाडला, अशोक राम, कमलेश बैठा, प्रभु कुमार, पिंटू चौधरी, अभय प्रजापति, आशिष पंडित, प्रभु चौधरी अनेकों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Recent Post