AMIT LEKH

Post: दो बैच के सभी एसआई थानों से वापस, बुलाए गए पुलिस लाइन

दो बैच के सभी एसआई थानों से वापस, बुलाए गए पुलिस लाइन

अनुशासन के गुर सिखाने के लिये बुलाया गया पुलिस लाईन

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : अनुशासन सीखने के लिए वर्ष 2019 और 2020 बैच के 150 एसआई को थाने से पुलिस लाइन में वापस किया गया है। उनकी ट्रेनिंग मंगलवार से शुरू है। पांच दिन तक सभी 150 एसआई को सुबह-सुबह पुलिस लाइन में परेड कराई जायेगी। पुलिस लाइन डीएसपी विपिन शर्मा, एएसपी नगर अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और एसएसपी राकेश कुमार पीटी के बाद उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे हैं। दोनों नए बैच के दारोगा हाल ही में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मुख्यालय से ट्रेनिंग लेकर आये थे। उनकी थानों में पोस्टिंग की गई थी। थानों में तैनात किए गए नए बैच के एसआई के संबंध में लगातार नकारात्मक रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी। उन्हें गश्त या किसी तरह की ड्यूटी दी जाने पर समय से काफी विलंब से ड्यूटी पर निकल रहे थे। क्षेत्र और थाना में आने वाले फरियादियों से भी उनके बेहतर सलूक नहीं देखे जा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर एसएसपी राकेश कुमार ने नए बैच के सभी एसआई को थानों से पुलिस लाइन बुलाकर पलाटून गठित कर परेड कराने का आदेश दिया।

Recent Post