अधिकारियों सहित सांसद-विधायक तक इस सड़क से हिचकोले खाते हुये आवागमन करते हैं।
लेकिन इस सड़क की दशा सुधारने की किसी ने जहमत नहीं उठाया।
तिवारी अमित
– अमिट लेख
पश्चिम चम्पारण। भैरोगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों की मांग पर बगहा विधायक राम सिंह ने जर्जरता को वरण किये नड्डा-भैरोगंज सड़क का खस्ता हाल संवारने और सुधरने के निमित्त फरवरी के अंत तक हर हाल में सड़क जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिए जाने की बात कही थी। लेकिन, फरवरी माह कौन पूछे अप्रैल माह का पहला सप्ताह बीत चूका, और सड़क की दुर्दशा पूर्ववत ज्यों की त्यों बनी हुई है।
क्षेत्रीय लोगों में विधायक की कथनी और करनी की बात चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषयक आम लोगों में मनोज यादव, विजय कुमार, नंदकिशोर मुखिया, मोहन प्रसाद, संजय मिश्रा तथा वसंत सिंह आदि दर्जनों लोगों ने “अमिट लेख” को बताया, कि नड्डा से भैरोगंज बाजार, रेलवे स्टेशन, उप स्वास्थ्य केंद्र तक राहगीरों को इस जर्जर सड़क से अवगमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मुख्य सड़क तकरीबन 12 वर्षो से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। लेकिन, अधिकारियों सहित सांसद-विधायक तक इस सड़क से हिचकोले खाते हुये आवागमन करते हैं। लेकिन इस सड़क की दशा सुधारने की किसी ने जहमत नहीं उठाया। हालांकि, स्थानीय विधायक राम सिंह ने इस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के साथ हीं फ़रवरी तक इसे मुक़्क़मल दुरुस्त करा दिये जाने का भरोसा जताया था। इतना ही नहीं विधायक राम सिंह ने फेशबुक पर इस बात को पोस्ट भी किया था। परन्तु, सड़क की दशा पूर्ववत होने से लोग-बाग इस सड़क की हालत सुधारने के लिए विधायक राम नहीं भगवान राम पर भरोसा जताने लगे हैँ। बतादें, कि क्षेत्रीय लोगों को जिला मुख्यालय बगहा, बेतिया, रामनगर, चौतरवा तथा अन्य दर्जनों प्रमुख स्थलों तक जाने आने का यह मुख्य मार्ग है, जो सड़क मामले में सुधरे प्रदेश बिहार की भूली बिसरी यादों को यात्रा क्रम में बरबस हीं जीवंत कर देता है, जो सरकार और स्थानीय प्रशासन की उदासीन नीतियों का द्योतक है।