AMIT LEKH

Post: चकिया डीएसपी ने स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ की बैठक

चकिया डीएसपी ने स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ की बैठक

चकिया डीएसपी ने स्वर्ण व्यवसाईयों के साथ की बैठक

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चकिया पुलिस प्रशासन व शहर के स्वर्ण व्यवसायियों में आपसी तालमेल बनाए रखने को लेकर बुधवार को डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएसपी कार्यालय परिसर स्थित सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित स्वर्ण व्यवसाईयो को सम्बोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि व्यापारी निर्भीक होकर अपना व्यापार करें, पुलिस प्रशासन हर समय व्यापारियों की सुरक्षा व सहायता के लिए तैयार है। डीएसपी ने व्यापारियों से अपील किया कि वे अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं ताकि किसी भी वारदात का समय रहते पता लगाकर उन पर रोक लगाई जा सके। साथ ही कहा की सीसीटीवी कैमरा का एक्सेस अपने मोबाइल पर लेकर रात्रि में अपने प्रतिष्ठान की निगरानी स्वयं करते हुए यदि किसी घटना की आशंका हो तो पुलिस को अभिलंब सूचित करें, साथ ही कहा कि आपके दुकान के आसपास अगर कोई संदिग्ध चरित्र का व्यक्ति रात में घूमता हुआ दिखे तो अभिलंब पुलिस को सूचित करे सहित अन्य बात कही। मौके पर नगर परिषद सभापति पवन सर्राफ थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार तथा चकिया, केसरिया,कल्याणपुर,पिपरा मेहसी के स्वर्ण व्यवसाई सहित अन्य मौजूद थे।

Recent Post