AMIT LEKH

Post: युवक द्वारा रोड पर स्टंटबाजी कर रील बनाना पड़ा भारी

युवक द्वारा रोड पर स्टंटबाजी कर रील बनाना पड़ा भारी

युवक द्वारा रोड पर स्टंटबाजी कर रील बनाना पड़ा भारी

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा वर्तमान समय में नवयुवकों द्वारा सार्वजनिक स्थान व सड़क पर बाइक से स्टंटबाजी कर रील बनाने के प्रचलन के कारण राहगीरों को हो रही असुविधा व उनसे हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर उन पर कार्यवाही करने के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक  आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षक में तथा थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक गंगाराम यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल मनीष कुमार राय व कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार द्वारा उक्त अभियान के क्रम में चौकी क्षेत्र खनुआ के ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही से श्रवण साहनी पुत्र रामबरन उर्फ टेंगू साहनी निवासी ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र करीब 24 वर्ष के द्वारा सड़क पर स्टंटबाजी करने व राहगीरों द्वारा मना करने पर ना मानने व जिससे राहगीरों को हो रही

असुविधा होने व कोई अप्रिय घटना कारित होने की सम्भावना के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवही हेतु माननीय न्यायालय नौतनवा भेजा गया व स्टंट करते समय प्रयोग किये जा रहे वाहन का एम भी एक्ट के अन्तर्गत विभिन्न धाराओ मे चालान किया गया ।

 

क्या है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

रामबरन उर्फ टेंगू साहनी का 24 वर्षीय पुत्र श्रवण साहनी निवासी ग्राम कैथवलिया उर्फ बरगदही थाना सोनौली जनपद महराजगंज का है

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

टीम में उपनिरीक्षक गंगाराम यादव, हेड कांस्टेबल मनीष कुमार राय, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार रहे।

Recent Post