AMIT LEKH

Post: आ रही बड़ी खबर मीट दुकान में देर रात्रि गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

आ रही बड़ी खबर मीट दुकान में देर रात्रि गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट

लाखों समान जल कर राख

न्यूज डेस्क, मोतिहारी

पप्पु ठाकुर

अमिट लेख 

ढा़का(संवाददाता)। अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी चौक पर बुधवार की देर रात मीट दुकान में भयंकर गैस बिस्फोट हुआ है। बताया जाता कि मीट दुकानदार राजा आलम मीट का दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। अर्ध रात्रि गैस ब्लास्ट हो गया। जिसमें दुकान का दिवार उड़ गया है और दुकान में रखे लाखों रुपये मुल्य का समान जल कर राख हो गया है। गैस ब्लास्ट कि सुचना मिलते ही ग्रामीणो का भीड़ उमड़ पड़ा। ब्लास्ट में किसी प्रकार के जान माल की क्षति नहीं हुआ है।

Recent Post