गिरफ्तारी के डर से खेत सोये किसान की खेत में सोने से हुई मौत
अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला का था प्राथमिकि दर्ज
न्यूज डेस्क, पूर्वी चंपारण
पप्पु ठाकुर
अमिट लेख
ढाका (संवाददाता)। थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमपुर गांव में प्याज के खेत में पुआल बिछा सोये एक वृद्ध की मौत बीती रात्रि ठण्ड लगने से हो गया है। मृतक का पहचान गांव निवासी 62 वर्षीय रामपुकार सिंह के रूप में हुआ है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। घटना के बाबत ग्रामीणों का कहना है कि मृतक पुलिस से गिरफ्तारी के भय से घर के बाहर एक प्याज के खेत में सोया था और कंपकपाती ठण्ड के कारण उनकी मृत्यु हो गई है। ऐसे भी उक्त गांव में हाल हीं में अतिक्रमण हटाने को लेकर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला हो गई। जिसमें ढाका सी ओ के आवेदन पर 63 नामजद सहित करीब 100 से दो सौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस छापेमारी व गिरफ्तारी के भय से ग्रामीण ठण्ड की परवाह किये बगैर अपना घर,गांव छोड़ रात्रि में सरेह को सुरक्षित समझ सोने को मजबूर है। इसी कड़ी में 60 वर्षीय रामपुकार की इहलीला समाप्त हो गई। हालांकि मृतक नामजद अभियुक्त तो नहीं थे। मगर 100 से दो सौ गैरनामजद के श्रेणी में आने के भय से ग्रामीण सरेह में आश्रय बना ली है।