वृद्ध पति पत्नी को चचेरे भाई एवं बड़ा लड़का ने मारपीट कर किया घायल
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल (जिला ब्यूरो) : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत पिलुवाहा वार्ड नंबर 6 में चचेरे भाई एवं उनका बड़ा लड़का ने मारपीट कर पति-पत्नी को घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार अगमलाल सरदार उम्र 65 वर्ष अपने छोटे लड़का नीतीश कुमार के साथ बाइक द्वारा त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे। बाजार आने के दौरान में पिलुवाहा गांव अवस्थित विश्वकर्मा चौक के समीप उन्हें बाइक से उतार कर चचेरे भाई सदानंद सरदार और मेरा बड़ा लड़का बालकृष्ण सरदार बिना कुछ समझे मारपीट करने लगा और कहने लगा तुम जो केस किया है। वह केस वापस लो नहीं तो जान मार देंगे। परिजनों के द्वारा बचाने के दौरान अगमलाल सरदार के पत्नी उर्मिला देवी उम्र 55 वर्ष को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी अगमलाल सरदार ने बताया कि पूर्व में पैसे के लेनदेन में मेरा बड़ा लड़का बालकृष्ण सरदार एवं मेरा चचेरा भाई अगमलाल सरदार एवं परिजन ने मेरे छोटे लड़का नीतीश कुमार को मारपीट कर आंख फोड़ दिया था। और मुझे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जिसको लेकर जदिया थाना में कांड संख्या 305/ 23 दर्ज किया था। इस केस को बार-बार दबाव डाल रहा था वापस लेने को इसी बात को लेकर आज मेरे साथ या घटना किया और मुझे परिजनों ने लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है