पत्रकार को पारिवारिक शोक
रमेश शर्मा
– अमिट लेख
पश्चिम चम्पारण। बनवरिया पंचायत के बावरिया (मेला) निवासी (महान समाजसेवी)मृदु भाषी, कुशल सामाजिक विद्वान सूर्य ठाकुर उर्फ़ सूरुज ठाकुर का निधन 06 अप्रैल -2023 को हनुमान जयंती के दिन सुबह लगभग 7 बजे दिन बृहस्पतिवार को निधन उनके पैतृक गांव बावरिया जो भूतपूर्व प्रखंड प्रमुख रिपुसुदन प्रसाद वर्मा का पंचायत है, में हो गया। पहलवान सूरूज ठाकुर उर्फ सूर्य शर्मा अपने पीछे बड़े बेटे मनोहर शर्मा (वैद्य जी) एवं बैरिस्टर शर्मा (ग्रामीण डॉक्टर)तथा छोटे बेटे सागर शर्मा (किसानी एवं दुकानदारी )करते हैं, सहित दो पुत्रियां भी छोड़ गए हैं। सूरूज शर्मा का अंतिम संस्कार अपने पैतृक गांव बनवरिया मंदिर के पश्चिम दिशा जो सार्वजनिक अंतिम संस्कार स्थल पर ही कुटुंब एवं परिजन एवं प्रियजन, ग्रामीणों के हाथों से किया गया। 16 दिन बाद रस्म-पगड़ी (श्राद्ध-कर्म) यथासंभव किया जाएगा। ज्ञात हो की सूरूज शर्मा तौलाहा निवासी वरिष्ठ पत्रकार (मानवाधिकार एवं अपराध रिपोर्टर) ठाकुर रमेश शर्मा के अग्रज रामायण ठाकुर के समधी भी थे।