AMIT LEKH

Post: अवैध बालू-गिट्टी भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की कारर्रवाई , 15 ट्रक जब्त

अवैध बालू-गिट्टी भंडारण के खिलाफ खनन विभाग की कारर्रवाई , 15 ट्रक जब्त

जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने कहा कि जिला में कई जगह से बालू गिट्टी के अवैध भंडारण की शिकायत आ रही थी।

दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। खनन विभाग द्वारा अवैध बालू भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने कारर्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर कारर्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में अवैध रूप से भंडारण किए गए बड़ी मात्रा में बालू, गिट्टी, ट्रक और लोडर को जब्त किया गया है। जिस कारण बालू मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कारोबारियों के बीच हड़कम्प मच गया। जानकारी देते हुये जिला खनन पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने कहा कि जिला में कई जगह से बालू गिट्टी के अवैध भंडारण की शिकायत आ रही थी। इस कार्रवाई के दौरान खनन टीम के सहयोग के लिए डीएम और एसपी के निर्देश पर स्थानीय अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तर के अधिकारी भी शामिल रहे। छापेमारी में बड़ी मात्रा में गिट्टी, बालू के साथ 15 ट्रक और एक लोडर जब्त किया गया हैं। सभी ट्रक के मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जितनी राजस्व की क्षति हुई है। उस क्षति को वसूला जाएगा। बता दें कि जिला में अवैध बालू, गिट्टी का भंडारण कर ब्लैक में बेचे जाने और ओवर लोड ट्रक परिवहन की सूचना खनन विभाग को मिली थी। जिसके बाद खनन विभाग की टीम ने परिवहन विभाग, चकिया एसडीओ, डीएसपी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ और स्थानीय थाना के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान बालू व गिट्टी मंडी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। लगभग दो घंटे तक छापामारी चलती रही। अवैध बालू लदे जब्त सभी ट्रकों को थाना लाया गया। कुल 11 जगहों पर अवैध रूप से भंडारण किए गए 27472.5 सीएफटी बालू तथा 9 जगह पर रखे 22566 सीएफटी गिट्टी के साथ अवैध बालू लदे15 ट्रक और एक लोडर को जब्त किया गया।

Recent Post