AMIT LEKH

Post: बेतिया : गोली कांड का सफल उद्वेदन, दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

बेतिया : गोली कांड का सफल उद्वेदन, दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

बेतिया से उप-संपादक का चश्मा :

पकडाये दोनों अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, जिंदा कारतुस तथा पकड़ाये मोटरसाईकिल के डिक्की से 2.230 कि०ग्रा० गांजा को विधितव जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 22 नवंबर 25 को सिरिसिया थानान्तर्गत ग्राम पटखौली में गोली चलने से दो व्यक्तियों को जख्मी होने की सूचना मिली जिसके सबंध में सत्यापन करने पर पता चला कि पटखौली गाँव के दीपू महतो, पिता-स्व० विनोद महतो, सा०-पटखौली की बहन की शादी में हीरो हुसैन पिता आलीम मियाँ सा०-चरगाहों आये हुए थे। जहाँ पूर्व के रंजिश को लेकर 01-आलोक मिश्रा, 02-जटाशंकर मिश्रा दोनो सा०-सवेया द्वारा गोली मारकर हीरो हुसैन को जख्मी कर दिये जिसमें गोली लगने से एक और महिला उर्मिला देवी भी जख्मी हुई है। उक्त घटना के सबंध में हीरो हुसैन के प्रा० आवेदन पर सिरिसिया थाना कांड सं0 196/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक बेतिया के निर्देशानुसार तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, बेतिया के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर बेहतर मानवीय एवं तकनिकी सूचना के आदान प्रदान के आधार पर घटना के संबंध में अग्रतर कारवाई करते हुए दिनांक 23.11.2025 को समय 22:25 बजे एकरहिया चौक के पास नाकाबंदी कर दोनों अभियुक्त 01-आलोक मिश्रा, 02-जटाशंकर मिश्रा को प्लेटिना मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया। पकडाये दोनों अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, जिंदा कारतुस तथा पकड़ाये मोटरसाईकिल के डिक्की से 2.230 कि०ग्रा० गांजा को विधितव जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया।

गिरफ्तारी :

01. आलोक मिश्रा, उम्र करीब 37 वर्ष पिता प्रमोद मिश्रा।

02. जटाशंकर प्रसाद उम्र करीब 35, पे० स्व० रमा प्रसाद, दोनो सा०-सबेया, थाना-सिरिसिया, जिला- प० चंपारण बेतिया।

बरामदगी :

(1) एक देशी कट्टा,

(2) एक जिदा गोली

(3) एक प्लेटिना मोटरसाईकिल रजि नं०-BR-221-9854

(4) पकडाये मोटरसाईकिल के डिक्की से 2230 कि०ग्रा० गांजा को विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है।

छापामारी दल :

पु०अ०नि० अनंत कुमार थानाध्यक्ष सिरिसिया थाना, पु०अ०नि० अच्युतानंद सिंह सिरिसिया थाना एवं

पु०अ०नि० कृष्ण कुमार मुर्मू सिरिसिया थाना आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Recent Post