पटना से कार्यालय ब्यूरो का संकलन :
पीपल के पत्ते पर बेहद सूक्ष्म नक्काशी करते हुए धर्मेंद्र की यादगार छवि उकेरी और उस पर “हमसे ना टकराना” तथा “अलविदा ही-मैन धरम प्रा जी”
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। देश के चर्चित अंतर्राष्ट्रीय सैंड एवं लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र साहब के निधन पर कुछ यूं अंदाज में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने पीपल के पत्ते पर बेहद सूक्ष्म नक्काशी करते हुए धर्मेंद्र की यादगार छवि उकेरी और उस पर “हमसे ना टकराना” तथा “अलविदा ही-मैन धरम प्रा जी” लिखकर अपनी कला के माध्यम से अभिनेता को अंतिम विदाई दी। इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि धर्मेंद्र साहब भारतीय फिल्म उद्योग के ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने अपनी अदाकारी, व्यक्तित्व और सरल स्वभाव से करोड़ों दिलों में जगह बनाई।
उनकी याद में बनाई गई यह कलाकृति कलाकार की ओर से एक विनम्र श्रद्धांजलि है। धर्मेंद्र जी के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है।
इसी बीच मधुरेंद्र की यह अनोखी कलाकृति सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है और प्रशंसा बटोर रही है। कलाकार मधुरेंद्र ने कहा कि महान कलाकारों की विरासत कभी समाप्त नहीं होगी—कला और यादें उन्हें हमेशा अमर बनाए रखती हैं।








