बिहार के 3 लाख किसानों को होगा मिलेगा फायदा
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार की नीतीश सरकार ने गन्ना के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। नई दर इसी पेराई सत्र से लागू होगी। किसानों को बढ़े हुए दाम से गन्ना खरीद का भुगतान किया जाएगा। राज्य के करीब 3 लाख गन्ना किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। शनिवार को विभागीय मंत्री आलोक कुमार मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर मुहर लगी। चीनी मिल मालिकों के साथ पहले हुई बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। गन्ना उद्योग मंत्री आलोक कुमार मेहता ने बताया कि इससे गन्ना के उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि होगी। इससे राज्य में चीनी मिल उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। ईख आयुक्त गिरवर दयाल सिंह ने बताया कि सामान्य और उत्तर प्रभेद पर प्रति क्विंटल 20 रुपये बढ़ाया गया है। अब किसानों को उत्तर प्रभेद का 355 रुपये प्रति क्विंटल और सामान्य प्रभेद का 335 रुपये प्रति क्विंटल भुगतान होगा। निन्म प्रभेद पर प्रति क्विंटल 15 रुपये बढ़ाया गया है, इसका भुगतान 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगा। उन्होंने बताया कि चीनी मिलों में नवंबर माह से ही पेराई शुरू कर दी है। ऐसे में किसानों को एरियर भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। इसी हफ्ते जेडीयू नेता मंजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की थी और गन्ना किसानों की समस्याओं को उनके सामने रखा था। उन्होंने सीएम से कहा कि गन्ना किसानों को अपनी फसल को चीनी मिलों को पुरानी दरों पर बेचने के लिए मजबूर हैं। उन्हें अपनी लागत का मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएम नीतीश से गन्ना किसानों को भुगतान की ऑनलाइन व्यवस्था कराने की मांग की थी।