AMIT LEKH

Post: मोहम्मद मुस्तफ़ा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 23 जनवरी से हो रहा है भव्य शुभारंभ

मोहम्मद मुस्तफ़ा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का 23 जनवरी से हो रहा है भव्य शुभारंभ

अंतर्राष्ट्रीय व राज्यकीय टीमें हो रही है टूर्नामेंट में शामिल

 नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बेतिया/बगहा (जिला ब्यूरो)। पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित बड़ा रमना मैदान में मोहम्मद मुस्तफ़ा उर्फ भोला जी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 जनवरी से होने जा रहा है । इस टूर्नामेंट का आयोजन बड़े रमना मैदान स्थित मोनार्क क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा । बतादें इस भव्य टूर्नामेंट में बिहार सहित नेपाल की टीमें भाग ले रही हैं। भोला जी फाउंडेशन सदस्य इकबाल सबा ने बताया कि यह टूर्नामेंट 23 जनवरी से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा । फाइनल जितने वाली टीम को 51 हज़ार रुपये नगद के साथ ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा ।

उन्होंने आगे बताया कि रन उप टीम को 25 हज़ार,समेत मैन ऑफ द सीरीज 5 हज़ार एक सौ,बेस्ट बॉलर व बेस्ट बैट्समैन को ढाई,ढाई हजार और मैन ऑफ द मैच को 11 सौ नगद राशि के साथ मेमोंटो प्रदान किया जाएगा।बतातें चलें कि इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में,पटना,मोतिहारी, छपरा,सिवान,गोपालगंज व बेतिया सहित नेपाल की बीरगंज और कलैया की टीम पार्टीसिपेट कर रही है। बतादें की मोहम्मद मुस्तफ़ा उर्फ भोला जी 60 से 80 दशक के फुटबॉल के मशहूर राज्यस्तरीय खिलाड़ी थे। अपने टीम के लिए सेंटर फॉरवर्ड और कॉर्नर स्विम से गोल करने में महारत हासिल भोला जी मोउनुल हक़ से सम्मानित होते रहे हैं । साथ ही भोला जी बेतिया बीसीसी के लिए जिलास्तरीय आल राउंडर क्रिकेटर्स रह चुके है। आपने खेल से सन्यास के बाद समाजसेवी के रूप में कार्य करते हुए मोनार्क क्रिकेट क्लब की स्थापना की । आगे चलकर मोहम्मद मुस्तफ़ा उर्फ भोला जी डीसीए कार्यकारणी के सदस्य चुने गए और क्रिकेट विंग के सचिव रहे।डीएफए में पदेन उपाध्यक्ष बने रहे । जिला क्रिकेट संघ में कार्यकारणी सदस्य व संयुक्त सचिव रहे। इन्होंने स्पोर्ट्स के लिए बेहतरीन कार्य करते हुए जीवनपर्यंत मोनार्क क्रिकेट क्लब के संरक्षक के रूप में योगदान देते रहे । जानकारी के लिए बतादूँ की 23 जनवरी से शुभारंभ होने वाला क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट भोला जी फाउंडेशन के तत्वावधान में कराया जा रहा है।

Recent Post