सीता राम आश्रम में 26 वर्षो से हो रहा है अखंड राम नाम संकीर्तन
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) | 500 सालों के लंबे अरसे के बाद सोमवार को अवध में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर जहां देशभर में माहौल राममय हो गया है वहीं नेपाल और यूपी व बिहार सीमा स्थित बगहा के सीता राम आश्रम में रामोत्सव की धूम मची है।
दरअसल गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क एनएच 727 किनारे स्थित सीता राम आश्रम में विगत 26 वर्षों से अखंड राम नाम संकीर्तन की जा रही है। लिहाजा यहां अयोध्या में श्रीराम की घर वापसी को लेकर ख़ास उत्सव का आयोजन किया गया है । इस मौक़े पर जहां एक ओर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ सदर विधायक राम सिंह पूरे दल बल के बाद पूजा अर्चना करने पहुँचे तो वहीं अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी से दूरी बनाई। लेकिन कांग्रेस के 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के उप विजेता रहे प्रवेश मिश्रा ने भी अपनी हाज़िरी लगाई और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा की राम सबके हैं हम भी उनसे अलग नहीं हैं । इस ख़ास अवसर पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि आज पूरे विश्व के रामभक्त दीवाली मना रहे हैं क्योंकि वर्षों से आज के इस गौरवशाली क्षण का भारत ही नहीं विश्वभर को इंतजार था । बतादें कि श्रीराम अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शहर व ग्रामीण इलाकों में शोभा यात्रा निकाली गई जिसके बाद भक्तों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में पूजा अर्चना की औऱ भजन कीर्तन में लोग सराबोर रहे।