AMIT LEKH

Post: दिन उजाले में भी जलता प्रखण्ड परिसर में लगा हाईमास्ट लाइट

दिन उजाले में भी जलता प्रखण्ड परिसर में लगा हाईमास्ट लाइट

दिन उजाले में भी जलता प्रखण्ड परिसर में लगा हाईमास्ट लाइट

 न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल(जिला ब्यूरो) : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में एक तरह ऊर्जा सरंक्षण के लिए जोर आजमाइश हो रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रखण्ड कर्मी इसके प्रति बेपरवाह बना हुआ है। दिन के उजाले में हाई मास्ट लाइटों को बंद करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। सरकारी कर्मचारी ही बिजली का दुरुपयोग कर रहे है।

दिन उजाले में भी जलता प्रखण्ड परिसर में लगा हाईमास्ट लाइट

हालात यह है कि प्रखण्ड कार्यालय परिसर के आगे में कर्मचारियों की लापरवाही से रात के अलावा दिन में भी हाईमास्ट लाइट धड़ल्ले से जलती रहती है। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि दिन में हाईमास्ट लाइट बंद कटने के साथ बिजली की बर्बादी को रोकने का निर्देश कर्मचारियों को दिया गया है।

Recent Post