AMIT LEKH

Post: जय जय श्रीराम से गू़ंजा चकिया बरसों पुराना सपना हुआ साकार :- आचार्य अभिषेक

जय जय श्रीराम से गू़ंजा चकिया बरसों पुराना सपना हुआ साकार :- आचार्य अभिषेक

जय जय श्रीराम से गू़ंजा चकिया बरसों पुराना सपना हुआ साकार :- आचार्य अभिषेक

न्यूज डेस्क, मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चकिया में बरसों पुराना सपना आज साकार हो गया भवन में श्रीराम विराज गए । आज यह भारत भूमि धन्य हुआ हम सबको घर देने वाले को भी आज पुनः धरती पर भवन प्राप्त हुआ, इस शुभ घड़ी ने अयोध्या के लिए ही नहीं अपितु समस्त चराचर जगत के कल्याण का समय प्रारम्भ कर दिया । यह देश आज भोर होते ही पुनः राम राज्य संकल्प को लेकर घर – घर खुशी मना रहा है । लोग इस जीवन को धन्य बनाते हुए लोक मंगल कामना कर रहे हैं इसी बीच महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केन्द्र चम्पारण ‘काशी’द्वारा संचालित वैदिक गुरुकुलम् में चल रहे श्रीराम रक्षा पाठ यज्ञ का पूर्णाहुति आज आचार्य अभिषेक कुमार दूबे व आचार्य, आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा सम्पन्न हुआ । श्री दूबे ने बताया राम जी हम सभी के है इसलिए अपने आप में सभी को मानना चाहिए कि राम राज्य हमारे लिए प्रारम्भ हो गया और इसके साथ अपने आप को सेवा भाव से जोड़ते हुए सनातन धर्म व संस्कृति का विस्तृत प्रचार करना चाहिए । जय जय श्रीराम के नाम से गूंजा चकिया , बटुकों द्वारा चकिया नगर में चकिया थाना से प्रारंभ कर पूरे नगर में मंदिरों पर भ्रमण कराया गया । जगह- जगह भक्तों ने दुपट्टा व पुष्प के साथ स्वागत किया गोशाला के पास मनीष शर्मा द्वारा स्वागत किया गया । चकिया थाना स्थित हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार व विधायक श्यामबाबू यादव वार्ड पार्षद प्रवीण सम्राट , सत्यम द्विवेदी , हरिकिशोर पाठक ने बटुकों का स्वागत किए । यात्रा में आदित्य कुमार टुनटुन, राजु श्रीवास्तव, संजय सिंह, मनीष शर्मा, सत्यम द्विवेदीर्यन , अंकुश, अभिजीत, आदर्श, आयुष, शिवम, आरूश ,सक्षम , प्रियांशु आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Recent Post