हत्या या आत्महत्या के बीच पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : बगहा में नाबालिग अगवा लड़की का जंगल में शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की शव पेड़ में फंदे से लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बतादें,बगहा में गोबरहिया थाना अंतर्गत शेरवा दोन स्थित रूपवलिया जंगल में पेड़ से लटका शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है की नाबालिग किशोरी 19 तारीख़ को रहस्यमय तरीके से ग़ायब हो गई थी। जिसके 5 दिनों बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ है।
इलाके में हत्या या आत्महत्या के मामले को लेकर जुबानी चर्चा तेज है। फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है। किशोरी की पहचान मुन्नी कुमारी उम्र क़रीब 13 वर्ष के रूप में हुई है। बतातें कजलें की इस रहस्यमयी घटना से परिजन समेत ग्रामवासी सकते में हैं। वहीं पुलिस मृतिका की उम्र को देखते हुए कई एंगल से मामले की तफ्तीश करने में जुटी है । बहरहाल सभी लोगों को इंतजार है कि पुलिस घटना का उद्भेदन कैसे करती है और घटना के पीछे की सच्चाई क्या है।