AMIT LEKH

Post: पर्यावरण प्रेमियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इको पार्क में वृक्षारोपण किया

पर्यावरण प्रेमियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इको पार्क में वृक्षारोपण किया

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

कस्टम निरीक्षक और वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सीएफए ने वृक्षारोपण किया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान”क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बगहा के वाल्मीकिनगर स्थित इको पार्क में प्रकाश इकोलॉजीकल ग्रीनवे फ़ाउंडेशन टीम के द्वारा पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में पर्यावरण संरक्षण में पौधे के महत्व और संरक्षण पर चर्चा की गई। इसके बाद प्रर्यावरण प्रेमियों ने रुद्राक्ष व स्वर्ण चम्पा पौधरोपण किया । मुख्य रूप से रुद्राक्ष का पौधा वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट के सैफ श्रीमती शुभलक्ष्मी जी के हाथों स्वर्ण चम्पा का पौधारोपण किया गया।

साथ ही वाल्मीकिनगर लैंड कस्टम स्टेशन के निरीक्षक रवींद्र कुमार रवि औऱ डब्ल्यूटीआई के सौरभ कुमार व अजय झा के द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयंसेवी शेखर सुमन, रणविजय गिरी,ओम कुमार समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Recent Post