हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान ‘क्या’ की रिपोर्ट :
एसडीएम एसपी एसडीपीओ कमांडेंट ने मुख्यालय में झंडोत्तोलन किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान”क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। सशक्त भारत में 75 वें गणतंत्र दिवस की धूम मची है। इस दौरान इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बगहा के ऐतिहासिक कचहरी मैदान में महिला आईएएस डॉ अनुपमा सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व उप जिलाधिकारी ने एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के साथ परेड का निरीक्षण किया।
वहीं पटखौली के नारायनापुर स्थित बिमल बाबू मैदान व पुलिस मुख्यालय में आईपीएस किरण गोरख जाधव ने तिरंगा झंडा फहराया। बगहा एसडीएम ऑफिस, एसपी ऑफिस समेत एसएसबी 21 वी व 65 वी वाहिनी मुख्यालय औऱ सभी सरकारी व ग़ैर सरकारी संस्थानों में फ़्लैग हॉस्टिंग किया गया।
बतादें, की इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्र वाल्मीकिनगर स्थित वाल्मीकिनगर थाना, नौरंगिया, लौकरिया थाना, गंडक बराज स्थित इमिग्रेशन पुलिस चेक पोस्ट, जलसंसाधन के सभी विभागों व एसएसबी के सभी पोस्टों पर हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया। बतातें चलें कि कड़ाके की ठंड औऱ सर्दी के सितम पर देशभक्ति भारी पड़ा। लिहाज़ा अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से लीलबनात मुस्लिम मदरसा गांधीनगर में भी कांग्रेसी नेता हाजी अहमद हुसैन अंसारी ने स्कूली छात्रों के साथ शान से झंडा फहराया औऱ तिरंगे को सलामी दी। बतादें, कि 75 वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की गई। स्वतंत्रता सेनानी औऱ अमर शहीदों को याद कर देश आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस मना रहा है।