हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की सुपौल से रिपोर्ट :
जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में 75 वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।
मुख्य समारोह का आयोजन अनुपलाल यादव महाविद्यालय के मैदान में किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ ने झंडारोहण किया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस जवान और स्कूली बच्चों से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली और कई स्कूलों एवं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों का निरीक्षण भी किया।
इस दौरान स्थानीय विधायक वीणा भारती, एसडीपीओ विपिन कुमार, मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, पीजीआरो कृष्ण मुरारी, डीसीएलआर संस्कार रंजन, अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद, थानाध्यक्ष केबी सिंह, प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव, उप मुख्य पार्षद गीता देवी,
सीडीपीओ रजनी गुप्ता, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव आदि मौजूद थे। एसडीएम एवं एसडीपीओ ने संयुक्त रूप से विधायक को पाग और चादर देकर सम्मानित किया। साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले अनुमंडल क्षेत्र के पदाधिकारियों व कर्मियों समेत पुलिस पदाधिकारी को प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल को आत्मनिर्भर और सर्व सुविधा संपन्न बनाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। विभिन्न क्षेत्रों में विकास किए जा रहे हैं। आम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र के आजादी के लड़ाई में शामिल क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।
इससे पहले सुबह में कई विद्यालयों के बच्चों ने प्रभातफेरी भी निकाली। वही एसडीएम ने अनुमंडल प्रांगण में भी झंडोतोलन किया। इसके अलावे एसडीपीओ विपिन कुमार ने अपने आवासीय परिसर, सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय ने इंस्पेक्टर कार्यालय, थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने थाना परिसर मे, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख काजल कुमारी, नप परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव, प्रेस क्लब में अध्यक्ष संत सरोज, सरस्वती हिन्द पुस्तकालय में मनोज रोशन, एनएसएस कार्यालय पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो विद्यानंद यादव सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता ने पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया। वहीं झांकी में आवसीय गुरुकुल विद्यालय ने प्रथम एवं संत मेरी स्कूल द्वितीय जबकि बाल विकास परियोजना कार्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिसे एसडीएम एवं एसडीपीओ ने शील्ड व प्रशस्त पत्र देकर सम्मानित किया।