हमारे अरेराज अनुमंडल ब्यूरो सुमन मिश्र की रिपोर्ट :
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के प्रांगण में न्याय पीठ का उद्घाटन अंचलाधिकारी पवन कुमार झा, जिला पार्षद ईश्वरचंद मिश्रा इनाक्ष के महासचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा मुखिया राजेंद्र बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुमन मिश्र
– अमिट लेख
अरेराज, (अनुमंडल ब्यूरो)। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलानारी के प्रांगण में न्याय पीठ का उद्घाटन अंचलाधिकारी पवन कुमार झा, जिला पार्षद ईश्वरचंद मिश्रा इनाक्ष के महासचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा मुखिया राजेंद्र बैठा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
न्याय पीठ के महत्व के बारे में बताते हुए अंचलाधिकारी ने कहा की ग्राम कचहरी को ग्राम स्तर पर छोटे बड़े विवादों का निपटारा कराने का अधिकार प्राप्त है, इसलिए आप सभी छोटे बड़े विवादों का निपटारा अपने ग्राम कचहरी में ही कराएं। इनाक्ष के महासचिव राजेंद्र कुमार मिश्रा ने ग्राम कचहरी के महत्व को बताते हुए कहा की ग्राम कचहरी के पास आईपीसी की चालीस धाराएं है जिसका उपयोग कर ग्रामीण विवादों को समाप्त कर सकते हैं।
मौके सरपंच जगराम,सचिव राम अयोध्या पासवान न्यायमित राम नरेश प्रसाद उप सरपंच श्री बिट्टू कुमार सिंह न्याय पीठ के सदस्य पप्पू मिश्रा अमरावती देवी तारकेश्वर मिश्रा उमेश पंडित सुदामा शर्मा कलावती देवी संजय ठाकुर भोला भगत राजेश पासवान पंचायत समिति सदस्य चिंटू अहमद अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह बलिस्टर सिंह सत्यदेव सिंह वीरेंद्र सिंह सहित पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया एवं इस पहल की सराहना की।