हमारे प्रदेश विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पकड़ीदयाल में लगभग 300 इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले आर्टस, साइंस एवं कॉमर्स के छात्र -छात्राओं को दीक्षांत समारोह आयोजन कर विदाई दी गई
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो, प्रदेश)। पकडीदयाल अनुपम ब्रांड कोचिंग सेंटर लक्ष्मी रोड पकड़ीदयाल में लगभग 300 इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले आर्टस, साइंस एवं कॉमर्स के छात्र -छात्राओं को दीक्षांत समारोह आयोजन कर विदाई दी गई। सभी विद्यार्थियों की परीक्षा 1 फरवरी से होने वाली है। वहीं, अनुपम ब्रांड के संचालक सचिन कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में कठिनाइयां तो आती जाती रहती है। जो मनुष्य कठिनाइयों का सामना जितना करता है उतना ही निखरता है। इसलिए जीवन में कभी भी कठिनाइयों को देखकर नहीं घबराना चाहिए। इस कार्यक्रम के अवसर पर सचिन कुमार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि, “दिये जलते रहे जगमगाते रहे, हम तुम्हें और तुम हमें याद आते रहे, जब तक जिंदगी है दुआ है मेरी ऊपर वालों से, आप सभी फूलों की तरह मुस्कुराते रहे ” तथा अंत में सभी विद्यार्थियों को कलम वितरित किए एवं मिठाई खिलाकर विदाई किये।