हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एसी एसटी महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्थान के लिए सम्मानित
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। देर से मिले समाचार के अनुसार बगहा स्थित जनीशक्ति एनजीओ की लक्ष्मी खत्री को एसडीएम अनुपमा सिंह ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया है। बतादें,यह क्षेत्र थारू और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जहां शिक्षा और रोजगार के साथ साथ सामाजिक रूप से अति पिछड़ा क्षेत्र है । जनीशक्ति एनजीओ इसी क्षेत्र की महिला दलित समाज के सशक्तिकरण और उसके उत्थान के लिए कार्य करती है। खासकर एसटी एसी महिलाओं के रोजगार स्किल के लिए प्रोत्साहित करना और उसके शसक्तीकरण के लिए मार्ग प्रसस्त करना जनीशक्ति कि खास कार्य नीति है । लक्ष्मी खत्री ने बताया कि बगहा स्थित अनुमंडल कार्यालय परिसर में 26 जनवरी को हो रहे समारोह के दौरान एसडीएम अनुपमा सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है ।