AMIT LEKH

Post: लालू यादव को खाना और दवा खिलाकर 9 घंटे ईडी ने किया पूछताछ

लालू यादव को खाना और दवा खिलाकर 9 घंटे ईडी ने किया पूछताछ

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पचास से अधिक सवालों पर ईडी ने मांगा जवाब

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की विशेष टीम ने पटना के गांधी मैदान इलाके में मौजूद ईडी के जोनल कार्यालय में 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्हें कार्यालय के दूसरे तल पर ले जाया गया और करीब साढ़े 11 बजे से पूछताछ का सिलसिला शुरू हुआ। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय से करीब 1 दर्जन अधिकारियों की विशेष टीम पटना आई हुई थी। जिसमें केस के अनुसंधान अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं। पूछताछ की पूरी प्रक्रिया के बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेल के तत्कालीन मंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल 2004 से 2009 के बीच हुई जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले से जुड़े 50 से अधिक सवाल पूछे गए। इतनी लंबी पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद को चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता देकर खातिरदारी भी की गई। डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाईयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने की बीच-बीच में अनुमति दी गई। इन दवाईयों को खिलाने के लिए कुछ अंतराल पर बेटी मीसा भारती को अकेले कार्यालय के अंदर आने की अनुमति दी जाती थी। इसके बाद वे फिर वापस बाहर लौट आती। लालू यादव से पूछा गया कि कितने लोगों से जमीन लेकर रेलवे में किन पदों पर कहां-कहां नौकरी दी गई है। इन जमीनों को पहले बेनामी कंपनियों के नाम पर ली गई, जिसकी निदेशक उनकी पत्नी, बेटियां, बेटा समेत उनके अन्य करीबी थे। कई जमीनें उनके परिजनों और करीबियों के नाम पर भी लिखाई गई थी, इसकी सच्चाई क्या है। कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुआ सीए अमित कातयाल को लेकर भी कई सावल पूछे गए। ईडी की टीम हाल में उनके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर 4751 पन्नों की चार्जशीट के अलावा ह्रदयानंद चौधरी के स्वीकृति बयान को भी साथ लेकर आई थी। इसे दिखाते हुए भी लालू प्रसाद से कई सवाल पूछे गए।

Recent Post