हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट, पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण सह-एक दिवसीय कार्यशाला को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। मंगलवार को सुपौल समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार भवन में महिला एंव बाल विकास निगम सुपौल के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड एक्ट, पोक्सो एक्ट से संबंधित प्रशिक्षण सह-एक दिवसीय कार्यशाला को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा हरा पौधा देकर जिलाधिकारी महोदय को सम्मानित किया गया।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छात्तापुर के द्वारा उप विकास आयुक्त महोदय को हरा पौधा देकर सम्मानित किया गया।केन्द्र प्रशासक कुमारी प्रतिभा के द्वारा सहायक निदेशक बाल संरक्षण ईकाई सुपौल को हरा पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिला मिशन समन्वयक मिशन शक्ति श्री हरिनारायण कुमार के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस सुपौल को हरा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को निदेश दिया गया की आज के इस प्रशिक्षण को सभी लोग प्रशिक्षण लेकर ग्राम स्तर तक लोगों को बतायें ताकी उक्त एक्ट से संबंधित जानकारी आम पब्लिक को हो सके । कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त महोदय के द्वारा बताया गया की अपने अपने घर एंव आस पास गांव में जागरुक करे ताकी लैंगिक अपराध हो ही नहीं हो भी तो पहचान किया जा सके एंव दोषी को दंड दिलाया जाय। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती शोभा सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया गया की हम सब आज के इस प्रशिक्षण से सिख लेने की जरूरत है। ताकि परियोजना स्तर पर सभी सेविका एंव स्कूल के छात्रा को भी इस एक्ट के बारे में जागरुक किया जा सके। आज का प्रशिक्षण में लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम 2012 पोक्सो एक्ट के सम्पूर्ण जानकारी के लिए आयोजित किया गया। उपस्थित प्रशिक्षक प्रमोद रंजन एंव अनिता कुमारी के द्वारा उक्त एक्ट से संबंधित जानकारी दिया गया की लैंगिक अपराधों से बालकों को कैसे बचाया जा सके तथा पहचान किया जा सके की बच्चे लैंगिक अपराधों से पीड़ित हैं। अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ती का घोषणा किया गया। आज के इस कार्यशाला में प्रतिभागी के रूप में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सभी प्रखंड से चार-चार शिक्षक सभी महिला पर्यवेक्षिका, मनु कुमारी पीरामल फोन्डेशन, पिंकी कुमारी जिला समन्वयक कविता कुमारी डाटा आपरेटर युनीसेफ के प्रतिनिधि, सलोनी कुमारी केस वर्कर, आरती कुमारी केस वर्कर सहित अन्य भाग लिये।