AMIT LEKH

Post: देश में धार्मिक उन्माद का दौर चल रहा – बैधनाथ यादव

देश में धार्मिक उन्माद का दौर चल रहा – बैधनाथ यादव

हमारे जिला ब्यूरो संतोज़ह कुमार की रिपोर्ट :

शहादत दिवस पर महात्मा गांधी पार्क में एक विशाल जनसभा

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र गांधी स्मारक परिसर में भाकपा माले द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्मदिवस 24 दिसंबर से से लेकर महात्मा गांधी के शहादत दिवस 30 जनवरी तक चले राज्यव्यापी सद्भावना यात्रा के क्रम मे। सुपौल जिले के यात्रा के तहत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने हाथ मे लाल झंडा लेकर पुरे त्रिवेणीगंज में सरकार विरोधी गगनभेदी नारे लगाए।

फोटो : संतोष कुमार

बाद में ये रैली बड़ी दुर्गा मंदिर स्थित महात्मा गांधी पार्क में एक विशाल जनसभा में तब्दील हो गया। सभी नेताओं ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसभा की शुरुआत की जिसकी अध्यक्षता किसान महासभा के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता और खेग्रामस के जिलाध्यक्ष कॉमरेड जन्मजाई राय ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य से आए हुए पर्यवेक्षक और माले के राज्य कमिटी के स्थाई सदस्य बैधनाथ यादव ने कहा की देश में जिस तरह का धार्मिक उन्माद का दौर चल रहा है वैसे स्थिति में ये यात्रा और गांधी जी की सहादत दिवस और भी प्रसंगिक हो जाती है।

छाया : अमिट लेख

भाकपा माले ने हमेशा देश और राज्य के सेक्युलर ढांचे के मजबूती के लिए लड़ने का काम किया है। लेकिन मोदी सरकार बार बार इसी ढांचे पर हमला करने का काम करती है,चाहे वो राम मंदिर का मामला हो या फिर ज्ञानव्यापी मामला हो हमलोगो ने आरएसएस को करारा जबाब देने का काम किया है और 2024 मे जनता इन्हे जबाब देगी। सभा को सम्बोधित करते हुए राज्य कमिटी के सदस्य जमाल ने कहा की जिस तरह से नीतीश जी ने पलटी मारा है उन्हें और उनके सहयोगियों को जनता 2024 और 2025 मे सबक सिखाएगी, राज्य सरकार बेहतरीन काम कर रही थी लेकिन ये बीजेपी आरएसएस को बर्दास्त नहीं हुआ।

छाया : अमिट लेख

माले हमेशा से इन फिकरापरस्त ताकतों के खिलाफ लड़ती आई है और आगे भी और मजबूती से लड़ेगी । सभा को सम्बोधित करते हुए माले के सुपौल जिलासचिव कॉमरेड जयनारायण यादव ने गांधी जी और कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की किस तरह से कर्पूरी जी को आरएसएस द्वारा आरक्षण देने पर गंदी -गंदी गालिया दी गयी थी। उन्होंने आगे कहा की गांधी जी ने देश की अखंडता के लिए गांधी जी को जान की आहुति देनी पड़ी थी और माले भी फांसीवादी बिभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लडती रहेगी। सभा को सम्बोधित करते हुए मधेपुरा के माले नेता के.के सिंह ने कहा की आज देश मे लड़ाई गांधी जी के राम और आरएसएस के राम के बीच की है। हमें हमेशा गांधी जी के पक्ष मे रहना होगा जिससे देश मे साम्प्रदयिक सद्भावना बनी रहे और उस साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए बीजेपी,आरएसएस का सत्ता से बाहर करना होगा और हम महत्मा गांधी के प्रतिमा के सामने सामने संकल्प लेते है की इस फांसीवादी ताकत को बाहर कर के रहेंगे। सभा को अइसा कोशी प्रभारी डा अमित चौधरी, नवल किशोर मेहता, संतोष कुमार सियोटा, चंदा देवी, वीणा देवी, अशोक यादव ने सम्बोधित किया साथ ही अतिथि वक्ता के तौर पर समाजवादी नेता जितेंद्र अरविन्द और कपलेश्वर यादव उर्फ कप्पो बाबू, छात्र राजद नेता नेता भाई नितीश ने भी सम्बोधित किया | कार्यक्रम मे मो मुस्लिम, शिवनारायण यादव,मीना देवी, बीना देवी, लुखिया देवी, अनीता देवी, सुलेखा देवी, राजेन्द्र जी, अब्दुल रहमान, कामेश्वर यादव, लालन कुमार यादव, अमित सादा , राजकुमार सादा, सुरेश मंडल , आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Recent Post