हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार को विभागीय निदेश के आलोक में जिले स्तर पर फ्लड रेस्क्यू का एक दिवसीय मॉक अभ्यास एवं लाइव डेमो का प्रथम दिवस (टेबल टॉक) का आयोजन लहटन चौधरी सभागार प्रथम तल के कक्ष किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। मंगलवार को विभागीय निदेश के आलोक में जिले स्तर पर फ्लड रेस्क्यू का एक दिवसीय मॉक अभ्यास एवं लाइव डेमो का प्रथम दिवस (टेबल टॉक) का आयोजन लहटन चौधरी सभागार प्रथम तल के कक्ष किया गया।
उक्त कार्यक्रम अपर समाहर्ता सुपौल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर प्रारम्भ किया गया। टेबल टॉक में राशिद कलीम अंसारी अपर समाहर्ता ऋषव आपदा प्रभारी सावन वरीय उप समाहर्ता एन डी आर एफ के टीम कमांडेंट रणधीर, प्रोग्रामर शैलेंद्र, अग्निसमक प्रभारी, आपदा मित्र की टीम एवं समाहरणालय के कर्मी उपस्थित थे।
सुपौल अपर समाहर्ता के द्वारा एन डी आर एफ की टीम और आपदा मित्र की टीम के द्वारा बाढ़ 2023 में किए गए रेस्क्यू वर्क को काफी सराहा गया। उनके द्वारा बताया गया की बाढ़ एक ऐसी आपदा है जिसमे हम सबको जागरूक और मिल जुल कर कार्य करने की आवश्यकता होती है। जन-जन तक जागरूक करने की आवश्यकता होती है। अगर सही समय पर सही जानकारी रहे तो समय रहते आपदा से होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है। वहीं एन डी आर एफ के टीम कमांडेंड के द्वारा बताया गया की हमलोग के पास सभी तरह के आवश्यक समान उपलब्ध होती है, जिससे आपदा जनित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाया जा सकता है। उनके द्वार ये भी बताया गया की घर के सामानों को किस तरह से उपयोग में लाया जा सके जो आपदा के समय जान माल की क्षति न हो। वहीं लाइव डेमो के लिए कल सुबह 11:00 बजे बैरिया मंच को सलेक्ट किया गया है, जनप्रतिनिधि एवं आमजनों के बीच यह जानकारी दी जाए।