हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बिहार महिला स्वाभिमान बटालियन के पुलिस उपाधीक्षक राम सिद्धेश्वर आजाद के सेवानिवृत होने के उपरांत बटालियन के पुलिस कर्मियों ने बुधवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर स्थित बिहार महिला स्वाभिमान बटालियन के पुलिस उपाधीक्षक राम सिद्धेश्वर आजाद के सेवानिवृत होने के उपरांत बटालियन के पुलिस कर्मियों ने बुधवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक श्री आजाद के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए बिहार महिला स्वाभिमान बटालियन के एएसपी कामिनी बाला ने उनके सेवानिवृत होने पर उज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उनके द्वारा बटालियन के लिए किए गए कार्य और दिए गए योगदान की भी सराहना की। उनके द्वारा अपने सहकर्मियों के साथ सहयोगात्मक रवैया और अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य निष्पादन की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर एएसपी कामिनी बाला उपनिरीक्षक रामशंकर पाण्डेय उमेश पासवान तहजूल राउत सहायक उपनिरीक्षक बीरेंद्र प्रसाद मिश्रा कन्हैया राय अशोक पासवान हवलदार जवाहर पाडे मुरारी कुमार, अरेंद्र कुमार, अब्दुल सैफ रामभवन सिंह सिपाही रमेश कुमार एवं समस्त महिला सिपाही, चालक सिपाही सहित अन्य उपस्थित रहे।