हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर बुधवार की शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंची। तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने पिछले दिनों राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ हुई पूछताछ से जुड़े कागजातों की प्रति रिसीव करायी। साथ ही, राबड़ी देवी व उनकी पुत्रियों सांसद मीसा भारती एवं हेमा यादव को 9 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में आने के लिए समन भी रिसीव कराया। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम वहां करीब दस मिनट तक रही। इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी वहां से निकल गए। ईडी की टीम के निकलने के बाद वहां राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव एवं अन्य नेता पहुंचें। हालांकि, राजद सूत्रों ने अनावश्यक भीड़ जुटने से बचने के लिए ईडी की टीम के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर आने को लेकर चुप्पी साधे रहे और पुष्टि करने से इंकार कर करते रहे। बता दें कि सोमवार को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से ईडी की विशेष टीम में पटना के दफ्तर में करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। अगले ही दिन मंगलवार को राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव से भी ईडी के अधिकारियों ने आठ घंटे तक पूछताछ की।गौरतलब है कि तेजस्वी यादव से ईडी ने मंगलवार को करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी की टीम ने तेजस्वी से 65 से ज्यादा सवाल पूछे। इनमें उनके नाम से दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े सवाल शामिल थे। अधिकतर सवालों पर तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी सांसद मीसा भारती, हेमा यादव के अलावा इनके सीए अमित कातयाल और जमीन देकर रेलवे में नौकरी पाने वाले ह्रदयानंद चौधरी समेत 7 लोग शामिल हैं। आय के साधन, महीने की आमदनी के बारे में तेजस्वी से ईडी ने पूछा तेजस्वी से पूछा गया कि वर्तमान में उनकी आय का साधन क्या है। महीने की आमदनी कितनी है। जब वे नाबालिग थे, निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए। उनके बालिग होने पर भी वे इस कंपनी में बने रहे। वे बताएं कि यह कंपनी क्या काम करती है, इसका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ के आसपास होते हुए भी इसका कार्यालय दिल्ली के पॉश फ्रेंड्स कॉलोनी में कैसे है।