AMIT LEKH

Post: रसोइया की सफाई के क्रम में तबीयत बिगड़ी इलाज के दौरान मौत

रसोइया की सफाई के क्रम में तबीयत बिगड़ी इलाज के दौरान मौत

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

रामनगर स्थित पकड़ी स्कूल में सफाई करने के दौरान महिला रसोईया की तबीयत बिगडने लगी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। रामनगर स्थित पकड़ी स्कूल में सफाई करने के दौरान महिला रसोईया की तबीयत बिगडने लगी। जिससे वह वही पर गिर पड़ी, मौके पर मौजूद विद्यालय कर्मियों ने उसके घर वालो को सुचना दी। मौके पर पहुचे घर वाले और स्कूल कर्मियों की मदद से उसे रामनगर पीएचसी लाया गया। जहाँ डॉ. एम. काज़ीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। रसोईया रामनगर के धोकरहा पंचायत के पकड़ी गाँव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पकड़ी (हिंदी) मे पिछले दस वर्षो से कार्यरत थी। मृतका की पहचान विभूति देवी पकड़ी गाँव निवासी के रूप मे हुई है। घटना के बाद परिवार वालो का रो रो के बुरा हाल है। घटना की पुष्टि प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने की है।

Recent Post