



प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पताही थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने देर संध्या एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना/मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पताही थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस ने देर संध्या एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव उसके पड़ोसी के घर से बरामद किया है। शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतका के पिता ने पताही थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि उसकी नाबालिग पुत्री अपने गोवास (खलिहान) पर जलावन लाने जा रही थी। इस दौरान मोहन सिंह व प्रभाकर सिंह उसकी पुत्री को जबरन उठाकर अपने घर ले गए तथा अन्य चार लोगो के साथ मिलकर गला घोंट कर हत्या कर दिया। उसने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व में भी मोहन सिंह द्वारा लगातार उसकी पुत्री को फोन कर तंग किया जाता था। स्कूल आने जाने के क्रम मे छेड़खानी किया जाता था तथा बार- बार गलत संबंध बनाने का दबाव बनाता था। आरोपित उसे संबंध बनाने पर उसके सपरिवार जान से मार देने की धमकी देता था। जिसकी सूचना उसकी पुत्री द्वारा परिवार वालों को दिया गया था। कहा है कि आरोपितों द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई है। ज़ब वह घर से जलावन लेने निकली उसके बाद देर तक नहीं लौटने पर परिवार के सदस्य ढूंढने निकले तो उक्त आरोपी के घर शोर गुल सुन उसके घर गए। जहां उसकी पुत्री का शव जमीन पर पड़ा था तथा दोनों आरोपी व अन्य चार लोग वहां उपस्थित थे,जो उन्हें देख भाग निकले। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय चौधरी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।