AMIT LEKH

Post: श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला जल-यात्रा

श्री राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला जल-यात्रा

बिहार विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शहर के अमर छातौनी में श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर भगवान राधा कृष्ण के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज भव्य रूप से जल यात्रा निकाली गई

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना/मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। शहर के अमर छतौनी में श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर भगवान राधा कृष्ण के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज भव्य रूप से जल यात्रा निकाली गई।हाथी घोड़ा और गाजे बाजे के साथ अमर छतौनी से लालबेगिया घाट के लिए जल यात्रा निकाली गई। जल यात्रा में सकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुष शामिल हुए। जल यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष भगवान राधा कृष्ण के धुन पर झूमते नजर आए। इस संबंध में आचार्य विकास कुमार तिवारी ने बताया कि सभी ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर निर्माण पूर्ण हो चुका है और आगामी 4 फरवरी को मंदिर में भगवान राधा कृष्ण के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा जिसको लेकर आज जल यात्रा निकाली गई है जल यात्रा अमर छतौनी से कमेटी चौक होते हुए लालबागिया में जलभरी होगा। व्यवस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। मंदिर परिसर में भव्य रूप से पंडाल का निर्माण किया गया है और पूरे शहर वासियों से अपील है की प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर पुण्य के भागी बने।

Comments are closed.

Recent Post