AMIT LEKH

Post: चकिया ने कांटी को किया पराजित, सेमीफाइनल में बनाया जगह

चकिया ने कांटी को किया पराजित, सेमीफाइनल में बनाया जगह

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

चकिया चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच आज वर्षा अलेवान कांटी और चकिया क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। चकिया शहर के गांधी मैदान में चल रहे चकिया चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा क्वाटर फाइनल मैच आज वर्षा अलेवान कांटी और चकिया क्रिकेट एकडेमी के बीच खेला गया। मैच में टॉस जीत कर कांटी अलेवान ने पहले बलेबाजी करते हुवे निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। कांटी टीम की ओर से बिट्टू ने 38 रन, छोटन ने 36 रन, रूपेश ने 33 रन बनाए। चकिया के तरफ से गेंदबाजी में कादिर और गोलू ने 2- 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी चकिया टीम ने बलेबाजी करते हुवे 18.3ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना कर 3 विकेट से मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। चकिया की ओर से दीपक सिंघम ने 53 रन, रौशन ने 38 रन, विकाश ने 29 रन बनाए। कांटी के गेंदबाज मृत्युंजय और नीरज ने 2- 2 विकेट लिए। आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक सिंघम को दिया गया। आज के मुख्य अतिथि हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान थे। मैच के अंपायर के रूप में गौतम और विपुल थे वही मैच का कॉमेंटेटर रंजीत कुमार थे।मौके पर सदस्य हरप्रीत सिंह प्रिंस , भानु , विकास, इन्द्रजीत सिंह निप्पी, दाऊद आलम, विपुल दीपक, नीरज, नितेश, बूंटी सुमित गोलू राहुल सिंह आकाश आदि थे।

Comments are closed.

Recent Post